पुलिस मुठेभड़25000 रु0 का इनामिया वांछित अपराधी घायल
1 min readसुलतानपुर
पुलिस का सराहनीय कार्य
पुलिस मुठेभड़
25000 रु0 इनामिया वांछित अपराधी घायल
01 अदद अवैध तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस
01 अदद पैशन प्रो0 मो0साइकिल बरामद
सादर अवगत कराना है कि अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राघवेन्द्र चतुर्वेदी के नेंतृत्व मे कई टीमें गठित की गई । जिसमें प्र0नि0 को0नगर व स्वॉट पुलिस टींमो के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना को0नगर मे मु0अ0सं- 37/22 धारा- 307/34 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 64/22 धारा- 506/120बी0 भा0द0वि0 व थाना को0देहात से मु0अ0सं0- 373/19 धारा- 323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित/शातिर/25000 रु0 इनामिया अभियुक्त आशीष पाल उर्फ आशु पाल पुत्र शिव प्रसाद पाल निवासी- नोवादा, थाना- को0देहात, जनपद सुलतानपुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरक्षी विक्रम सिंह बघेल घायल हो गए। जिनकों इलाज हेतु जिला अपस्ताल में भर्ती किया गया। शेष आवश्यक विधिक प्रक्रिया सम्पन्न करवायी जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।