सीओ कर्नलगंज की अगुवाई में चला मिशन शक्ति अभियान
1 min readसीओ कर्नलगंज की अगुवाई में चला मिशन शक्ति अभियान
लोगों को जागरूक कर भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में हुई पेट्रोलिंग
कर्नलगंज,गोण्डा ।
योगी सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के प्रचार-प्रसार के तहत शनिवार को कर्नलगंज कस्बे में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय के नेतृत्व में अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान कर्नलगंज क्षेत्र में भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पेट्रोलिंग किया गया तथा मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों एवं महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एम्बुलेंस सेवा 108,102 इत्यादि सेवाओं से लोगों को अवगत कराया गया। वहीं पुलिस टीम द्वारा जनता में सुरक्षा की भावना का अहसास कराया गया। इस दौरान प्रभारी कोतवाल सी०पी० सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र,आरक्षी अभय प्रताप यादव, महिला आरक्षी ज्योति राजभर, सुमन सहित पुलिस विभाग के अन्य कई लोग शामिल रहे।