पंचायत भवन निर्माण में दबंगों का अवैध हस्तक्षेप रोकने हेतु ग्रामप्रधान ने उपजिलाधिकारी से की मांग
1 min readपंचायत भवन निर्माण में दबंगों का अवैध हस्तक्षेप रोकने हेतु ग्रामप्रधान ने उपजिलाधिकारी से की मांग
उपजिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व निरीक्षक/प्रभारी निरीक्षक को पंचायत भवन बनाने में अवैध हस्तक्षेप करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिए आदेश
कर्नलगंज/कटराबाजार गोण्डा।
तहसील क्षेत्र अन्तर्गत विकासखंड कटराबाजार के ग्राम पंचायत लालपुर में पंचायत भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित गाटा सं० 288/0.032 हे० नवीन परती भूमि में विपक्षी द्वारा किए जा रहे अवैध हस्तक्षेप को रोकवाने के संबंध में ग्राम प्रधान ने पत्र देकर उपजिलाधिकारी से मांग की है। मामले में उपजिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व निरीक्षक/प्रभारी निरीक्षक को पंचायत भवन बनाने में हस्तक्षेप करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मामला विकासखण्ड कटराबाजार के ग्राम पंचायत लालपुर का है, यहां के ग्राम प्रधान राम उजागर ने उपजिलाधिकारी को दिये गए पत्र में कहा है कि प्रार्थी ग्राम पंचायत लालपुर विकास खण्ड कटराबाजार का वर्तमान प्रधान है। ग्राम पंचायत स्थित ग्राम समाज भूमि में पंचायत भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि गाटा सं० 288/0.032 हे० नवीन परती भूमि पर हल्का लेखपाल द्वारा पैमाईश करके नवीन परती भूमि की सीमा को अलग कर दिया, जिस पर शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में पंचायत भवन का निर्माण होना है। जिसे नाजायज तरीके से योगेन्द्र प्रसाद पुत्र जमुना प्रसाद व राजेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी उपरोक्त रोक रहे हैं। जिससे सरकारी भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। न्याय हित में विपक्षी का हस्तक्षेप रोका जाना न्याय संगत है। वहीं ग्राम प्रधान ने बताया कि उपरोक्त योगेंद्र प्रसाद व राजेश कुमार पुत्र जमुना प्रसाद का ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा है जिसे जनहित को देखते हुए खाली कराया जाए। वहीं ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा होने के चलते पंचायत भवन का निर्माण कार्य बाधित है और दबंगो के हौंसले काफी बुलंद हैं। उन्होंने पंचायत भवन निर्माण में विपक्षी का अवैध हस्तक्षेप रोकवाने की मांग उपजिलाधिकारी से की है। जिसमें उपजिलाधिकारी ने संबंधित राजस्व निरीक्षक/प्रभारी निरीक्षक को पंचायत भवन बनाने में हस्तक्षेप करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।