एसडीएम का आदेश के बाद भी दबंगों के द्वारा हो रहा अवैध कब्जा
1 min readएसडीएम का आदेश नहीं इनायत नगर पुलिस के द्वारा लगाई गई है रिपोर्ट
अवैध कब्जेदारों के प्रभाव में आकर पुलिस दिनदहाड़े करवा रही अवैध निर्माण
मिल्कीपुर /अयोध्या
न्यायालय द्वारा पारित स्थगन आदेश एवं उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर द्वारा अवैध निर्माण रुके जाने का आदेश भी इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक की नजर में बौना है।
प्रभारी निरीक्षक एसडीएम के आदेश को दरकिनार कर अवैध कब्जे दारों के प्रभाव में आकर जबरिया अवैध निर्माण करवा रहे हैं। बताते चलें कि इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हैरिंग्टनगंज को चौकी क्षेत्र के देवगिर गांव पूरे जानकी पांडे निवासी गया प्रसाद पांडे पुत्र राम कुमार पांडे का आरोप है कि उनके पूर्वजों के नाम से अभिलेखों में दर्ज खून वर्तमान अभिलेख में मतरुक दर्ज हो गया है। जिसकी जानकारी के बाद उनके द्वारा जिला बंदोबस्त अधिकारी अयोध्या के न्यायालय में मुकदमा योजित करते हुए नक्शा दुरुस्ती का मुकदमा भी दायर कर दिया गया है, जो वर्तमान में विचाराधीन है। उधर गाटा संख्या 1251 पर गांव के सुकई, कुंवर बहादुर एवं ग्राम प्रधान सोमनाथ द्वारा अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया जिसकी शिकायत पीड़ित गया प्रसाद द्वारा एसडीएम मिल्कीपुर से की गई थी। एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह द्वारा बीते 29 मार्च को अवैध निर्माण न होने देने का आदेश राजस्व निरीक्षक सहित क्षेत्रीय पुलिस को दिया गया था। किंतु अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय थाना पुलिस से सांठगांठ करके उस आदेश की हवा निकाल दी गई। अवैध कब्जा कर रहे लोगों को प्रभारी निरीक्षक इनायतनगर अमरजीत सिंह द्वारा संरक्षण प्रदान कर दिया गया जिसके चलते उनके हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने एसडीएम तथा न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर दिनदहाड़े अवैध निर्माण शुरू कर दिया। उधर पीड़ित खातेदार न्याय की आस में थाने से लेकर तहसील का चक्कर काटने को विवश है। इनायत नगर थाना पुलिस की भूमिका को लेकर अब क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का मानना है कि प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में सरकार का गठन हो जाने के बावजूद भी इनायत नगर थाने की पुलिस में मुख्यमंत्री के सख्ती का कोई भी खौफ नहीं है।