योगी सरकार की सख्ती के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी संपत्ति बेचने पर उपजिला अधिकारी हुए मौन
1 min readयोगी सरकार की सख्ती के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी संपत्ति बेचने पर उप जिला अधिकारी कादीपुर हुए मौन शिकायत के बाद भी नहीं की जा रही है कोई कार्यवाही
कादीपुर/ सुल्तानपुर
तहसील कादीपुर की ग्राम पंचायत सरायरानी में गाटा संख्या 329 बंजर व 328 तालाब के बारे में 4 फरवरी 2021 को जारी तहसीलदार कादीपुर के पत्रांक संख्या 925 जन सूचना मे गाटा संख्या 328 तालाब में आम का एक पेड़ ,नीम का एक पेड़ ,महुआ एक पेड़ ,बड़हल एक ,चिलबिल 10 पेड़ तथा 329 बंजर में आम एक नीम दो , चिलबिल12 पेड़ लिखित दिया गया है इसके बावजूद दिनांक 31 मार्च 2022 को ग्राम पंचायत अध्यक्ष राम नायक शर्मा अपने करीबी माता प्रसाद यादव के साथ मिलकर उपरोक्त गाटे में स्थित सरकारी संपत्ति पेड़ को अवैध तरीके से बेच दिए जिससे ठेकेदार द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही है और शिकायतकर्ता द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान करने के संबंध में 31मार्च 2022 को उपजिलाधिकारी कादीपुर के समक्ष सरकारी संपत्ति को नुकसान किए हुए लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी प्रार्थना पत्र दिए लगभग 60 घंटे हो चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे गांव में तनाव व्याप्त है और वन विभाग द्वारा कटे हुए पेड़ों पर जुर्माना भी लगाया गया लेकिन जुर्माने का कोई ठोस साक्ष्य उपलब्ध नहीं है 4 -0 2 -2021 को हस्ताक्षरित पत्र संख्या 925 जन सूचना के अनुसार उपरोक्त गाटा सरकारी संपत्ति है लेकिन धड़ल्ले से नीम, चिलबिल जो लगभग 40 -50 वर्ष पुराने हैं को भारी कीमत लेकर बेच दिया गया यह सभी बातें हल्का सिपाही राज बहादुर पटेल को भी बताई गई लेकिन पटेल के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और लकड़ी की कटाई होती रही वर्तमान समय में घटनास्थल से 3-4 बार ट्रैक्टर टाली से लकडी जा चुकी है इसके संबंध में उप जिला अधिकारी कादीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कादीपुर के मोबाइल नंबर पर लकड़ी का फोटोग्राफ उपलब्ध कराया जा चुका है लेकिन 2 अप्रैल 2022 को भी लकड़ी की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है लकड़ियों की बाजारू कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है योगी सरकार के इतना शक्ति के बाद भी सरकारी संपत्ति को नुकसान किया जा रहा है इस नुकसान में अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं कटाई का फोटोग्राफ संलग्न है पुनः 2 अप्रैल 2022को जरिए डाक से उप जिलाधिकारी कादीपुर को प्रार्थना पत्र भेज दिया गया है। एडवोकेट बीएन भारती क्राइम रिपोर्टर केएमबी न्यूज़ कादीपुर सुलतानपुर