महापौर कानपुर नगर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के सदस्यों के साथ हुई बैठक
1 min readमहापौर कानपुर नगर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के सदस्यों की विकास नगर पत्रकारपुरम स्थित पानी की टंकी वाले पार्क की मरम्मत व झूले लगवाने व वार्डों की संख्या से पहले महापुरुषों के नाम जोड़ने के संबंध में हुई बैठक
1 अप्रैल 2022 कानपुर नगर, अंतरराष्ट्रीय स्तरीय बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्यों और माननीय श्रीमती प्रमिला पांडे महापौर कानपुर नगर महापौर नगर निगम कार्यालय में संयुक्त रुप से बैठक संपन्न हुई
बैठक का आरंभ सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी द्वारा महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी का स्वागत करके किया गया
इसके पश्चात बैठक के दौरान संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी द्वारा उनके समक्ष आजाद हिंद फौज की स्वतंत्रता सेनानी व बाल सेविका मानवती आर्या के निवास स्थान विकास नगर स्थित पानी की टंकी वाले पार्क की मरम्मत कराने, पाथवे बनवाने व झूले लगवाने जिससे क्षेत्र वासियों व बच्चों को समस्या का सामना ना करना पड़े
व बाबू पुरवा कॉलोनी किदवई नगर स्थित वार्ड 54 को सुभाष चंद्र बोस वार्ड व अन्य वालों को भी अन्य महापुरुषों के नाम जैसे स्वामी विवेकानंद वार्ड डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वार्ड महात्मा गांधी वार्ड दादा भाई नौरोजी वार्ड तात्या टोपे वार्ड रानी लक्ष्मीबाई वार्ड इत्यादि के नाम जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया
इस प्रस्ताव की कानपुर नगर की माननीय श्रीमती महापौर प्रमिला पांडे जी ने सराहना की और इसका निरीक्षण करवाकर जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को पास करके कार्य को कराने का आश्वासन दिया और उनके द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के कार्यों की सराहना की और हमेशा सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी की मदद करने का आश्वासन दिया बैठक के अंत में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के सभी सदस्यों ने उनका आभार व्यक्त किया
इस बैठक में मुख्य रूप से कानपुर नगर की माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी विधि सलाहकार सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी उमाकांत शर्मा, चाइल्डलाइन कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन, रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान राष्ट्रीय अध्यक्ष। यात्री कल्याण परिषद रामलखन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे