November 22, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर निलंबन व गिरफ्तारी हेतु दिया गया ज्ञापन दोषियों पर कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी

1 min read
Spread the love

मंडी समिति कर्नलगंज के सचिव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर निलंबन व गिरफ्तारी हेतु दिया गया ज्ञापन (दोषियों पर कार्यवाही ना होने पर आंदोलन की चेतावनी)

कर्नलगंज, गोण्डा ।

तहसील मुख्यालय स्थित मंडी समिति कर्नलगंज में करोड़ों के घोटाले का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। विभिन्न समाचार पत्रों सहित न्यूज चैनल में प्रसारित खबरों का संज्ञान लेकर किसान यूनियन भानू गुट द्वारा सचिव मण्डी परिषद उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेजकर मण्डी समिति सचिव के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रताप बली सिंह की अगुवाई में तहसीलदार को ज्ञापन देकर मंडी समिति कर्नलगंज में करोड़ों मंडी शुल्क जमा कराने वाले जिम्मेदार मण्डी सचिव के विरुद्ध जांच कर मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही निलंबन की मांग की गई है व आरोप लगाया गया है कि कर्नलगंज मंडी समिति में योजनाबद्ध तरीके से सचिव व उनके स्टाफ द्वारा करोड़ों रुपए मंडी शुल्क का गबन किया गया है। सचिव द्वारा फर्जी बेनामी फर्मों का पंजीकरण कर लगभग उन्हीं फार्म के नाम पर व कुछ अन्य फर्मों के नाम पर सामग्री बाहर करने हेतु गेट पास दिया गया लेकिन मंडी समिति के खाते में शुल्क न जमा करके करोड़ों की चपत लगाई गई। संगठन द्वारा ज्ञापन में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जांच में घोटाला व गबन सही पाए जाने के बाद भी वास्तविक घोटाले के जिम्मेदार सचिव मंडी समिति व उनके संबंधित लिपिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई बल्कि सचिव को बचाने के उद्देश्य से मण्डी में कार्यरत सबसे निचले स्तर के कर्मचारी चपरासी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि यह घोटाला वर्षों से जारी था। गुरुवार को ज्ञापन देने वालों में संगठन के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा उर्फ खन्नू मिश्रा,फ़रियाद अहमद पूर्व प्रधान, सुनील कुमार सिंह सहित अनेकों लोगों द्वारा चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि यदि दोषियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो वह आंदोलन हेतु बाध्य होगें। वहीं संगठन ने इस घोटाले की जांच आईएएस अधिकारी से कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *