September 8, 2024

बाईक से जा रहे युवक के पेट में सड़क पर खड़े छुट्टा सांड़ की घुसी सींग, दर्दनाक मौत बाइक सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर

1 min read
Spread the love

बाईक से जा रहे युवक के पेट में सड़क पर खड़े छुट्टा सांड़ की घुसी सींग, दर्दनाक मौत बाइक सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर

गोंडा।

जनपद मुख्यालय से घर वापस लौट रहे बाईक सवार की सड़क पर खड़े सांड़ से हुई जबरदस्त टक्कर से चालक के पेट में सांड़ की सींग घुस जाने से उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार अस्पताल में जिन्दगी मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वहीं घटना की खबर सुनकर परिवार जनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की देर रात्रि की बताई जाती है। जहाँ वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अचल पुर के मजरे गोपालीपुर निवासी राम केवल पुत्र रामशरन उम्र करीब 30 वर्ष एवं संतोष पुत्र शिव प्रसाद उम्र 40 वर्ष किसी कार्य से गोण्डा मुख्यालय गए हुए थे जो वहां से वापस घर लौट रहे थे। तभी दर्जीकुँआ-डुमरियाडीह के बीच बनघुसरा पेट्रोल पम्प के पास पहुचें ही थे कि बीच सड़क पर खड़े एक सांड़ से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सांड़ का सींग राम केवल के सीने में घुस गया जिससे उसकी अस्थि-पंजर टूट कर बाहर निकल आयी और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक बाइक सवार संतोष भी बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर स्थानीय लोगों व राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को इलाज के लिए गोण्डा भेज दिया, जहाँ वह अब जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। वहीं मौके पर पहुंची डुमरियाडीह चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर मौत की खबर सुनते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। जहां मृतक के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक राममकेवल खाना बनाने का कारीगर था,उसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता था,उसकी मृत्यु जाने से अब वह आसरा भी खत्म हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *