बिटिया को न्याय दिलाने हेतु संगठनों ने भरी हुंकार ,गठित हुई समिति
1 min readअयोध्या की बिटिया को न्याय दिलाने हेतु संगठनों ने भरी हुंकार ,गठित हुई समिति
- हिंदूवादी संगठनो के पदाधिकारी व समाजसेवियो ने कहा हर हालत में दिलाएंगे न्याय
अयोध्या सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर हिंदूवादी संगठनो सहित अनेक सामाजिक संगठन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओ ने बैठक कर न सिर्फ आक्रोश व्यक्त किया, बल्कि आर पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा भी कर दी है, अयोध्या के नया घाट स्थित साकेत सदन में आहूत एक बैठक को संबोधित करते हुए कथावाचक पवन कुमार दास शास्त्री ने कहा कि” अयोध्या की पवित्र पावन भूमि पर ऐसा जघन्य कांड बर्दाश्त से बाहर है अयोध्या की पावन भूमि पर ऐसी घटना आत्मा को भेदने वाली है” शिवसेना प्रदेश उप प्रमुख संतोष दुबे ने कहा कि” ऐसा अमानुषिक व हैवानियत से भरा कांड अयोध्या के माथे पर कलंक के समान है यह प्रशासनिक अक्षमता का भी प्रमाण है”, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि” निश्चित रूप से घटना बेहद संवेदनशील वह खून को खौला देने वाली है, ऐसे में प्रशासन और सत्ता से जुड़े हुए कुछ लोगों के द्वारा जिस तरह उदासीनता बरती जा रही है, और पूरे प्रकरण पर जिस तरह से लीपापोती की जा रही है ,वह चिंतित कर देने वाला है बालिकाओं को न्याय दिलाने हेतु लड़ाई आर-पार की होगी, यह बात प्रशासन गंभीरता पूर्वक समझ ले तो बेहतर, हिंदू योद्धा संगठन के प्रमुख महेश मिश्रा ने कहा कि अयोध्या की बिटिया को न्याय दिलाने हेतु हम किसी भी स्तर तक जा सकते हैं, लड़ाई आर-पार की होगी, 24 घंटे में प्रशासन असली अपराधियों को पकड़े, अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे, बैठक को सामाजिक कार्यकर्ता वेद राजपाल, सामाजिक कार्यकर्ता भारती सिंह, फारुक खान, जमीर राना, सहित अनेक लोगों द्वारा संबोधित किया गया
13 सदस्य गठित हुई कोर कमेटी
इस अवसर पर सर्वसम्मति से 11 सदस्य कोर कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से, पवन दास शास्त्री जी महाराज, संतोष दुबे, मनीष पांडेय, महेश मिश्र ,भारती सिंह ,वेद राजपाल, फारुल खान ,सीताराम दास जी महाराज, श्रीमती प्रतिभा सिंह ,सौरव तिवारी, दिनेश दास, रामलाल जायसवाल ,तथा दिवाकराचार्य जी महाराज ,सम्मिलित है
समिति के प्रवक्ता मनीष पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस अवसर पर प्रमुख लोगों को कुछ दायित्व भी सौंपे गए जिसमें प्रमुख रुप से प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी मनीष पांडेय, सोशल एवं व्हाट्सएप मीडिया ग्रुप प्रमुख श्याम जी पाठक, संत संपर्क प्रमुख कविराज दास तथा रितेश दास, महिला संपर्क प्रमुख भारती सिंह, जन संपर्क प्रमुख प्रत्यूष सनातन,
गठित हुई समिति
आंदोलन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सर्वसम्मति से “अयोध्या की बिटिया स्वाभिमान संघर्ष समिति का गठन किया गया
बैठक की अध्यक्षता कथावाचक पवन कुमार दास शास्त्री जी महाराज तथा संचालन महेश मिश्रा द्वारा किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से म• पवन दास शास्त्री जी महाराज, संतोष दूबे, मनीष पांडेय, महेश मिश्रा, वेद राजपाल ,भारती सिंह, जमीर राणा, राम लाल जयसवाल, सौरभ मिश्र , प्रतिभा सिंह, कविराज दास, रितेश दास, दिनेश कुमार दास, कृष्ण कुमार सेन, श्याम जी पाठक, फारुख खान, उत्कर्ष सिंह, अनिल, प्रत्यूष सनातन, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे