सिंघनी महाविद्यालय प्रांगण में एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक
1 min readबल्दीराय के सिंघनी महाविद्यालय में एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपाइयों ने की बैठक
बल्दीराय,/सुल्तानपुर
एमएलसी चुनाव को लेकर बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के पुरुषोत्तम सिंह महाविद्यालय सिंहनी में ब्लाक प्रमुख,ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया।उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव होना है। भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।सुल्तानपुर-अमेठी से भारतीय जनता पार्टी ने शैलेंद्र प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।सोमवार को बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के पुरुषोत्तम सिंह महाविद्यालय सिंघनी पर ब्लाक प्रमुख,ग्राम प्रधान और बीड़ीसी के साथ बैठक की।जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख,ग्राम प्रधान,बीडीसी सदस्य को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दोबारा से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार आई है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्य व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचा है। जिसके चलते प्रदेश के लोगों ने दोबारा से भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए पार्टी को प्रदेश में प्रचंड बहुमत दिया है। उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होना है। सब लोगों को मिलकर पार्टी की प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को भारी वोटों से विजय बनाना है।विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास निष्पक्ष रूप से करेंगे।
बैठक का संचालन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि जयसिंह ने किया।बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता रामनारायण उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष बलराम यादव,राम शंकर यादव,राम मनोरथ वर्मा,अजय कुमार साहू,मोहम्मद असलम,हजारी लाल साहू,रोहित सिंह,अल्का देवी,अनीता देवी,जुम्मन अली,रामसुख,अतुल मिश्रा,मोहम्मद सरवर,बिंद्रा यादव,प्रीति अग्रहरि,हरिकृष्ण शुक्ल, देवी पांडेय, महमूद अंसारी,श्याम प्रीत सहित समस्त प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।