September 20, 2024

Awadh Speed News

Just another wordpress site

के बी मेमोरियल हॉस्पिटल तिन्निहवा बाजार उतरौला में कई बरसों से चल रहा बड़ा खेल

1 min read
Spread the love

उतरौला/गोंडा

के बी मेमोरियल हॉस्पिटल तिन्निहवा बाजार उतरौला में कई बरसों से चल रहा है एक पेशेंट जिसका नाम पूजा वर्मा है ये 4 महीना प्रेगनेंट थी अचानक से पेट में दर्द होने पर अपने पति के साथ के बी मेमोरियल हॉस्पिटल में पहुंची वहा के डॉक्टर ने कहा आप अल्ट्रासाउंड करवा के ले आओ तब दवा देता हु हॉस्पिटल से 100 मीटर की दूरी पर इनका (डॉक्टर साहब) ही डायग्नोस्टिक सेंटर (सहारा पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड एंड एक्सरे सेंटर ) है वहा पर अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद वहा के अल्ट्रासाउंड करने वाले ने कहा की मैने रिपोर्ट डॉक्टर साहब को बता दिया है आप हॉस्पिटल जाओ
हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने बताया की आपका बच्चा पेट में मर गया है और वह सड़ रहा है इसी वजह से पेट में दर्द है इनका इमरजेंसी में डीएनसी ( सफाई) करना पड़ेगा नही तो मरीज के जान का खतरा है इतना सुनने के बाद ही पेशेंट डर गया पेशेंट कहती रही की मेरा बच्चा जिंदा है लेकिन डॉक्टर ने पैसे के लालच में एक बात भी नहीं सुनी और डॉक्टर ने किसी को बुला कर डीएनसी करवा दिया
और दवा देकर घर भेज दिया लेकिन मरीज कि हालत बिगड़ती जा रही थी ब्लीडिंड ज्यादा हो रही थी पेशेंट फिर दोबारा दिखाने आया डॉक्टर फिर से अल्ट्रासाउंड के लिए बोला और अल्ट्रासाउंड करवाने के बाद डॉक्टर साहब ने कहा की डीएनसी फिर से करनी पड़ेगी डाक्टर साहब ने फिर से डीएनसी करवाया और दवा देकर घर भेज दिया लेकिन मरीज की हालत बिगड़ती जा रही थी इसी तरह 7 दिन तक डॉक्टर फसा कर रखा और पैसा लूटता रहा
12 मार्च को हालत ज्यादा बिगड़ गई मरीज का पेट बहुत ज्यादा फूल गया था तो डॉक्टर असफाक मालिक ने जवाब दे दिया की कही अलग जा कर दिखा लीजिए
मरीज की हालत ज्यादा खराब देख कर एससीपीएम हॉस्पिटल गोंडा में लाकर डॉक्टर ओ एन पांडे सर को इमरजेंसी में दिखाया गया उन्होंने तुरंत अल्ट्रासाउंड करवाने को कहा
अल्ट्रासाउंड करने के बाद पता चला की ओबरी और इंटेस्टाइन कट गई है डीएनसी गलत तरीके से हुआ है इनका तुरंत ऑपरेशन करना पड़ेगा नही तो 1 से 2 घंटे में पेशेंट डेड हो सकता है
तुरंत ऑपरेशन करवाया गया जिसमे लग भाग 2 लीटर मवाद निकाला गया
आज 24 मार्च तक पेशेंट इमरजेंसी आईसीयू में भर्ती हैअभी भी पेट में से मवाद आ रहा है जिसका 8 लाख रुपया खर्च हो चुका है मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपना खेत गिरवी रखकर इलाज करवा रहा है
इस सारे परकरण का मरीज का वीडियो रिकॉर्ड मौजूद है
जिसका प्रसारण बहुत जल्द किया जाएगा
मरीज को किया जाता है गुमराह ।

अब देखने की बात यह है कि प्रशासन कोई कार्रवाई करता है या भ्रष्टाचार में लिप्त होकर रह जाता है।

गोंडा से शिव शरण पांडे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *