राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने प्रयागराज को स्वच्छता में श्रेष्ठ स्थान दिलाने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई
1 min read प्रयागराज
कल दिनाँक:27-3-2022 रविवार को नगर_निगम प्रयागराज के साथ
नमामिगंगेगंगाविचारमंच
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने प्रयागराज को स्वच्छता में श्रेष्ठ स्थान दिलाने के लिए स्वच्छता रैली निकाली गई
रैली दशाश्वमेध घाट से उठकर गणेश मंदिर, अष्टभुजी घाट, पुरानी जी टी रोड,मीरागली, मोरी, संकटमोचन मंदिर मार्ग बस्तियों से होते हुए निरंजनी अखाड़े के पास समाप्त हुआ।
रैली के माध्यम से लोगों से सड़क अथवा खुलें स्थानों पर कूड़ा न डालने,सामान की खरीदारी करतें समय कपड़े का थैला लेकर कर जाएं
शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नं० 1 बनाने में मदद करें की अपील किया गया।
अनामिका_चौधरी प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में रैली निकाली गई
संजय_ममगाई ज़ोनल अधिकारी जोन-4 , घर घर कूड़ा एकत्रित करने वाली संस्थाएं, नगर निगम प्रयागराज के कर्मचारी तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में सभी ने होली मिलन के कार्यक्रम में एक- दूसरे को अबीर – गुलाल लगाकर बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, नीलम शुक्ला,मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा,