बेखौफ ठेकेदार चला रहे हरे पेड़ों पर आरा,प्रशासन मौन
1 min readबालपुर में बेखौफ ठेकेदार चला रहे हरे पेड़ों पर आरा,प्रशासन मौन
नही दिख रहा शासन प्रशासन का भय,कहीं विभागीय मिलीभगत से तो नहीं हो रही अवैध कटान
कर्नलगंज गोण्डा।
एक ओर सरकार द्वारा जहां हरे भरे व फलदार पेड़ों को काटने के लिए आये दिन प्रतिबंध लगाने और हरियाली के दुश्मन कहे जाने वाले अवैध लकड़कट्टों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पेड़ों की कटान कराने वाले ठेकेदार बेखौफ होकर हरे पेड़ों को आरा व अत्याधुनिक मशीनों से काटने में लगे हुए हैं। वहीं सब कुछ जानते हुए जिम्मेदार वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
मालूम हो कि तहसील कर्नलगंज के बालपुर क्षेत्र एवं उसके आसपास पुलिस व वन विभाग की सांठ-गांठ से हरे पेड़ों की कटान काफी तेज हो गयी है। जहां प्रतिदिन दर्जनों हरे भरे पेड़ काटे जा रहे हैं। बताते चलें कि बीते रविवार को ब्लॉक परसपुर क्षेत्र से ठेकेदारों द्वारा हरा पेड़ काटकर ट्राली से लेकर जाया जा रहा था उसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली को रोककर ड्राइवर से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह पेड़ ठेकेदार मोहम्मद अलीम द्वारा गोगिया से कटाया गया है। जब इसकी जानकारी वन विभाग के दरोगा रामचंद्र सिंह से की गई तो उन्होंने बताया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं थी अगर ऐसा कुछ हुआ है तो सोमवार को इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को पुनः वन दरोगा रामचंद्र सिंह से फोन से पूछताछ करने के लिए फोन किया गया तो रामचंद्र सिंह ने फोन उठाकर अभी व्यस्त हैं कहकर फोन काट दिया। ऐसे में यह सिद्ध होता है कि वन माफियाओं को सक्रिय करने में वन विभाग भी पूर्ण रूप से शामिल है और सब कुछ जानते हुए जिम्मेदार वन विभाग एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।