November 13, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लाभार्थियों को लोक भवन लखनऊ में वितरित किए सब्सिडी चेक

1 min read
Spread the love

दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लाभार्थियों को लोक भवन लखनऊ में वितरित किए सब्सिडी चेक

बांदा में भी लाभार्थियों को वितरित किए गए गैस सब्सिडी चेक

बाॅंदा,
महर्षि वामदेव सभागार बांदा में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लाभार्थियों ने लाइव सुना। लोक भवन लखनऊ के सभागार में लाभार्थियों को गैस सब्सिडी के चेक वितरित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे प्रदेश की माताओं एवं बहनों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर जिला प्रशासन तथा पूर्ति विभाग बांदा के संयोजकत्व में आयोजित इस समारोह में 20 लाभार्थी महिलाओं को संकेतिक सब्सिडी चेक प्रदान किए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुये सभी को आगामी प्रकाश पर्व की बधाई दी। आज के समारोह में सदर विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार राज, जिलाधिकारी बांदा जे० रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी शरद कुमार, ब्रजेन्द्र कुमार एवं रामदत्त, सेल्स आफीसर अश्वनी कुमार , एल पी जी यूनियन के अध्यक्ष रामेन्द्र शर्मा, खाद्य निरीक्षक साक्षी मिश्रा एवं उनकी टीम, राजकिशोर शुक्ला सहित जनपद की विभिन्न गैस ऐजेन्सियों के वितरक सहित बड़ी संख्या में लाभार्थियों की उपस्थिति रही। इस समारोह का सफल संचालन डा० इन्द्र वीर सिंह जादौन ने किया। अंत में जिला पूर्ति अधिकारी बांदा कयामुद्दीन अंसारी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं लाभार्थियों का आभार प्रकट किया।

उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *