भदैंया मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र यादव ” रोहित ” के नेतृत्व में निकाली गई शौर्य, तिरंगा यात्रा
1 min readसुल्तानपुर
लंभुआ विधानसभा के भदैंया ब्लॉक अंतर्गत, कामता गंज बाजार में भदैंया मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र यादव ” रोहित ” के नेतृत्व में निकाली गई शौर्य, तिरंगा यात्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद तिवारी ” टांड़ा भैया ” कामता गंज बूथ अध्यक्ष, राहुल जायसवाल, बभनगंवा बूथ अध्यक्ष, दिलीप सिंह, बरुई बूथ अध्यक्ष, सुभाष श्रीवास्तव, बदरुद्दीन पुर बूथ अध्यक्ष, विनोद निषाद, मंडल महामंत्री सुरेश चंद्र तिवारी, सरदार सोनकर, जगदीश मिश्रा, मलखान चतुर्वेदी, बृजेश वर्मा, राकेश सिंह, रमाकांत मिश्रा, सर्वेश बरनवाल, विजय पांडेय, सूरज पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता रहे मौजूद, इस समय पूरे देश में Operation Sindoor में भारतीय सेना के वीर जवानों की, शौर्य की गौरव गाथा को जन – जन तक पहुंचाने हेतु, देश भर में ” तिरंगा यात्रा ” निकाली जा रही है !!
