सीएम योगी से मिले भरतकुंड के महंत/पुजारी,नगर पंचायत के खिलाफ दिया ज्ञापन
1 min readअयोध्या।
नगर पंचायत भरतकुंड पर टैक्सी वसूली बन्द करने की मांग एवं कार्यवाही। भरतकुंड के जीर्णोद्वार की मांग। भरतकुंड की साफ सफाई और कार्यवाही की मांग। एक हफ्ते बाद दूसरा साधू संतो का दल जाएगा मुख्यमंत्री से मिलने। मुख्यमंत्री के कार्यवाही और खुद भरतकुंड आने की बताई बात जल्द ही आ सकते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भरतकुंड। हनुमान दास पुजारी और महन्त अरविंद दास के साथ संतो का एक पैनल मिला मुख्यमंत्री से। सूत्रों की माने तो नगर पंचायत भरतकुंड पर हो सकती है बड़ी कार्यवाही। आज मंगलवार को मुख्यमंत्री से मिले भरतकुंड के साधु संत मुख्यमंत्री को भरतकुंड की समस्याओं से कराया अवगत।
