जन्तु विज्ञान के विद्यार्थियों ने किया लखनऊ का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण
1 min readसुलतानपुर ।

केएनआईपीएसएस के जंतु विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने
लखनऊ का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण संपन्न किया । इस भ्रमण मे बी एस सी छठे सेमेस्टर की छात्र छात्राएं अनुभव आधारित अध्ययन से लाभान्वित हुए। विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना यादव ने बताया कि यह भ्रमण विद्यार्थियों को प्रायोगिक अनुभव प्रदान करने पाठ्यक्रम में वर्णित जीव-जंतुओं की विविधता और वैज्ञानिक अवधारणाओं को प्रत्यक्ष रूप में समझने के उद्देश्य से किया गया। भ्रमण मे लखनऊ के चिड़ियाघर व साइंस सिटी पहुंच कर जीव जन्तु के आवासीय वातावरण एवं वैज्ञानिक माडल का विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष अवलोकन किया।लखनऊ स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में छात्रों ने स्तनधारी सरीसृप पक्षी एवं जलचरों की अनेक प्रजातियों के व्यवहार आवास और संरक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ साथ साइंस सिटी मे विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ब्रह्मांड गुरुत्वाकर्षण प्रकाश ध्वनि ऊर्जा एवं पर्यावरणीय विज्ञान से संबंधित प्रदर्शनों और मॉडलों का अवलोकन किया गया।
इस शैक्षिक भ्रमण मे डॉ. अर्चना यादव के साथ-साथ विभाग के डॉ. संजय कुमार शिवांगी सिंह विकास सिंह सत्येन्द्र ओझा एवं रोमी सिंह आदि उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण दल दिन गुरुवार को प्रातः संस्थान परिसर से लखनऊ हेतु रवाना हुआ एवं देर रात्रि वापसी हो गई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने बताया कि विद्यार्थियों हेतु भ्रमण अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक रहा। इस भ्रमण से छात्रों को विषय संबंधित जानकारी के साथ साथ टीमवर्क समय प्रबंधन एवं अनुशासन महत्ता को समझने का अवसर मिला। साथ ही साथ शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा l