राम नगरी अयोध्या के कोतवाल मतगजेंद्र के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का लगा तांता
1 min readअयोध्या
राम नगरी अयोध्या के कोतवाल मतगजेंद्र के दरबार में लगा श्रद्धालुओं का लगा तांता
होली के बाद बुढ़वा मंगल/ के अवसर पर विभीषण कुंड के पास अयोध्या के कोतवाल मंदिर मातगैंड़ पर हर वर्ष मेला लगता है,
ऐसी मान्यता है कि भगवान राम ने लंका के महाराजा विभीषण के पुत्र मतगजेंद्र को अयोध्या के कोतवाल के रूप में यहां पर स्थापित किया था, मत गजेंद्र भगवान के दर्शन के बाद ही, उनके आदेश के उपरांत ही अयोध्या के राम जन्मभूमि सहित अन्य मंदिरों का दर्शन कर सकते हैं।
आज सुबह से ही बड़े मंगलवार के अवसर पर मत गजेंद्र भगवान के आश्रम पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं ,भगवान का दर्शन कर रहे हैं साथ ही अपने आराध्य का प्रसाद व भभूत प्राप्त कर अपने आपको धन्य मान रहे हैं।