April 20, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुलिस पर हमला करने वाले वांछित व हिस्ट्रीशीटर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

1 min read
Spread the love

गोसाईगंज सुलतानपुर

पुलिस पर हमला करने वाले वांछित व हिस्ट्रीशीटर अपराधी को थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

संक्षिप्त विवरण :-
सादर अवगत कराना है कि अभियुक्त अंकित मिश्रा पुत्र स्व0 विपिन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम नानेमऊ थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर – थाना मोतिगरपुर से सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटर है जिसका हिस्ट्री शीट नम्बर ‘28 A है । यह मनबढ़ एवं खतरनाक किस्म का अपराधी है । उक्त अभियुक्त के द्वारा आम जनमानस को हैरान व परेशान किया जाता है । अभियुक्त अंकित मिश्रा उपरोक्त व उसके साथी मान सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह नि0 महमूदपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर के द्वारा दिनांक 05.04.2025 को पुलिस टीम पर हमला किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मान सिंह उपरोक्त को जेल भेजा गया था व अभियुक्त अंकित मिश्रा लागातार फरार चल रहा था ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 10.04.2025 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 145/2025 धारा 109 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंकित मिश्रा पुत्र स्व0 विपिन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम नानेमऊ थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अंकित मिश्रा उपरोक्त थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 145/2025 धारा 109 बीएनएस मे वांछित है । अभियुक्त अंकित मिश्रा उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि दिनांक 05.04.2025 को मै अपने साथी मान सिंह उर्फ मानू पुत्र जंगबहादुर सिंह निवासीग्राम महमूदपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर के साथ गंगा डिवाईन गंगा लॉ डिग्री कालेज के पास से अंगनाकोल रोड की तरफ आ रहे थे तभी बगिया के पास आप पुलिसवालो द्वारा हम लोगो को रोक लिया गया था । उस समय भी मेरे पास अवैध तमंचा था । मैने भी पुलिस वालो को ललकारा था और मोनू उर्फ मान सिंह मोटर साइकिल से उतर गया था मै मोटर साइकिल लेकर वापस भाग गया था । यदि मुझे मौका मिलता तो मै भी जान से मारने की नियत से आप पुलिस वालो पर निश्चित ही फायर करता । बाद मे मुझे पता चला कि आप पुलिस वालो द्वारा मेरे साथी मानसिंह उर्फ मोनू को पकड लिया गया था ।
अभियुक्त अंकित मिश्रा उपरोक्त को उसके किये गये अपराध से बोध कराकर बकायदा बाजाफता हिरासत पुलिस मे समय करीब 13.15 बजे लिया गया । । उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना गोसाईगंज पर मु0अ0सं0 153/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त को बाद मेडिकल परीक्षण मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभि0-
अंकित मिश्रा पुत्र स्व0 विपिन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम नानेमऊ थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर बरामदगी

  1. अदद तमंचा देशी .315 बोर
  2. एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

आपराधिक इतिहास अंकित मिश्रा पुत्र स्व0 विपिन कुमार मिश्रा निवासी ग्राम नानेमऊ थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
• मु0अ0स0 279/19 धारा 323/504/506 भादवि थाना मोतिगरपुर जनपद सुल0पुर
• मु0अ0स0 260/20 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुल0पुर
• मु0अ0स0 109/22 धारा 323/504/506/364/34 भादवि थाना मोतिगरपुर सु0पुर
• मु0अ0स0 343/22 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मोतिगरपुर सु0पुर
• मु0अ0स0 766/22 धारा 307/504/506/34 भादवि थाना को0नगर सु0पुर
• मु0अ0स0 799/22 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर सु0पुर
• मु0अ0स0 41/23 धारा 323/504/506/307/325/34 भादवि थाना गोसाईगंज सु0पुर
• मु0अ0स0 51/23 धारा 147/148/148/302/307/364 भादवि0 व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली देहात सु0पुर
• मु0अ0स0 145/25 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गो0गंज सु0पुर
• मु0स0 153/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गोसाईगंज सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

  1. प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह
  2. हे0का0 अखिलेश सिंह
  3. हे0का0 महेश कुमार पाण्डेय
  4. का0 रोहित सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *