पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के कई थानो द्वारा की गयी कार्यवाही
1 min readसुलतानपुर

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही–
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय जनपद सुलतानपुर के द्वारा निर्गत वारण्ट से सम्बधित वारन्टी NBW अखिलेश उर्फ छेदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी उमरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर से सम्बन्धित फौ0 वा0स0 349/24 राज्य अखिलेश उर्फ छेदन धारा 147,452,323,504,506,427,354 थाना गोसाईगजं को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टी –
अखिलेश उर्फ छेदन पुत्र लालता प्रसाद निवासी उमरी थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1.उ0नि0 श्री द्रिवेश त्रिवेदी
2.का0 ओमप्रकाश
थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा द्वारा 01 नफर NBW वारण्टी अभियुक्त साहबदीन उर्फ ननकऊ पुत्र सीताराम हरिजन निवासी ग्राम माधव का पुरवा कुछमुछ थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या 17 महोदय जनपद सुलतानपुर फौ0 वाद संख्या 6014/10 राज्य बनाम साहबदीन धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना को0 देहात को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तारी विवरण:-
1- साहबदीन उर्फ ननकऊ पुत्र सीताराम हरिजन निवासी ग्राम माधव का पुरवा कुछमुछ थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरी0 श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह
2-उ0नि0 अभिनव शंकर शुक्ला
3-हे0का0 विपिन दूबे
थाना कोतवाली देहात
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 01 नफर NBW वारण्टी अभियुक्त अबू सहिमा पुत्र रकीबउल्ला निवासी ग्राम वजूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित न्यायालय श्रीमान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या – 17 महोदय जनपद सुलतानपुर फौ0 वाद संख्या 7401/2024 राज्य बनाम अबू साहिमा धारा 279/304ए भा0द0वि0 को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया ।
गिरफ्तारी विवरण:-
1- अबू सहिमा पुत्र रकीबउल्ला निवासी ग्राम वजूपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरी0 श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह
2-उ0नि0 अभिनव शंकर शुक्ला
3-हे0का0 विपिन दूबे
थाना चाँदा
1. थाना चाँदा पुलिस द्वारा वाद सं0 2965/10 मु0अ0सं0 102/91 धारा 394 भादवि0 थाना चाँदा जनपद सुलतानपुर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय कोर्ट संख्या 17 सुलतानपुर वारण्टी बाबूराम पुत्र खेदू निवासी सोनावा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु भेजा गया।
2. थाना चाँदा पुलिस द्वारा वारण्टी राजेश तिवारी पुत्र रंगनाथ तिवारी नि0 ग्राम घमहा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को धारा 170/126/135 बीएनएसएस में चालान कर न्यायायलय श्रीमान उपजिलाधिकारी लम्भुआ सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।