अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय में शिकायत लेकर आई बुजुर्ग महिला मायूस होकर लौटी
1 min readअयोध्या

जनपद के मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत विकासखंड अमानीगंज में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा। कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौजूद नहीं रहा। सिर्फ कम्प्यूटर ऑपरेटर के भरोसे ही चल रहा ब्लॉक मुख्यालय। जिसके कारण ब्लॉक मुख्यालय पर आए हुए फरियादी मायूस होकर लौटने को मजबूर होते दिखे।
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत खंडासा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध महिला रघुराजी पत्नी हौसिला शनिवार को 11 बजे ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज में परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के लिए अधिकारी की तलाश में इधर उधर भटक रही थी। उन्हें कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नहीं मिला जिससे वह अपनी समस्या बता सकें। पूछने पर बताया कि उन्होंने परिवार रजिस्टर नकल बनवाने के लिए आवेदन किया था। ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा परिवार रजिस्टर नकल न बनाकर आख्या अपलोड कर दी गई जिसमें लिखा है कि प्रार्थी को नकल प्रदान कर दी गई। आरोप है कि बिना नकल दिए ही सचिव द्वारा झूठी रिपोर्ट लगा दी गई है। जिसकी शिकायत लेकर शनिवार को खंड विकास अधिकारी के समक्ष आई थी। मगर खंड विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों की कुर्सी खाली मिली। इस मामले में जब खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज तहसील समाधान दिवस होने के नाते सभी अधिकारियों को तहसील बुलाया गया था, ब्लॉक मुख्यालय पर बाबू उपस्थित है यदि कोई कागज देना हो तो उन्हीं को दे दीजिए।