April 6, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

डकैती जैसे जघन्य अपराध की योजना बनाते समय 05 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार तथा डकैती से सम्बधित उपरकण बरामद

1 min read
Spread the love

अयोध्या

डकैती जैसे जघन्य अपराध की योजना बनाते समय 05 नफर अभियुक्ता गिरफ्तार तथा डकैती से सम्बधित उपरकण बरामद

       शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान जैसे हत्या, दहेज हत्या, डकैती, लूट तथा मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर जनपद अयोध्या व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अयोध्या द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 31.03.2025 को डकैती की योजना बनाते समय 05 महिला अभियुक्ता 1.मोनिका पत्नी विकास हरिजन उम्र 25 वर्ष निवासी लतीरपुर शाहगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर 2. आरती पत्नी संजय हरिजन उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बलुआ कटरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ 3. प्रियंका पत्नी राहुल हरिजन उम्र 22 वर्ष निवासी बलुआ कटरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़ 4. रोशनी पत्नी संदीप हरिजन उम्र 25 वर्ष निवासी फूलपुर पावर हाउस के पास फूलपुर आजमगढ़ 5. किरण पुत्री पीयूष उर्फ साहिल उम्र 30 वर्ष निवासी बरसोली थाना सरपतहा जौनपुर कों मौनी बाबा अंडर पास मदरहिया मार्ग के पास से समय करीब 16.45 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से डकैती करने सम्बंधित विभिन्न उपकरण- एक काले बैग में एक अदद छूरा लाल , बैग में एक अदद पेचकस, एक बड़े कढ़ाई युक्त बैग में एक अदद प्लास ,एक सिलेटी रंग के बैग में एक अदद हथौडी  व कुल 900 रू0 तथा पूर्व के मुकदमे में चोरी गयी एक अदद एक चैन पीली धातु बरामद हुआ । गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.स. 147/25 धारा धारा 310(4),310(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा थाना हाजा पर पूर्व में पंजीकृत मु.अ.स. 144/25 धारा 303(2) बीएनएस में चैन बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/61(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार शुदा महिला अभियुक्तों को नियमानुसार सम्बंधित माननीय न्यायालय रवाना किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तागण का नाम पता-
1.मोनिका पत्नी विकास हरिजन निवासी लतीरपुर शाहगंज थाना शाहगंज जनपद जौनपुर

  1. आरती पत्नी संजय हरिजन निवासी बलुआ कटरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़
  2. प्रियंका पत्नी राहुल हरिजन निवासी बलुआ कटरा थाना मुबारकपुर आजमगढ़
  3. रोशनी पत्नी संदीप हरिजन निवासी फूलपुर पावर हाउस के पास फूलपुर आजमगढ़
  4. किरण पुत्री पीयूष उर्फ साहिल निवासी बरसोली थाना सरपतहा जौनपुर
    पंजीकृत अभियोग-
  5. मु.अ.स. 147/25 धारा धारा 310(4),310(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट को.अयोध्या
  6. मु.अ.स. 144/25 धारा 303(2)/ 317(2)/61(2) बीएनएस को.अयोध्या जनपद अयोध्या
  7. उपरोक्त अभियुक्तागण अन्य जनपदों के थानो से जेल गयी है जिसके आपराधिक इतिहास के सम्बंध में जानकारी की जा रही है
    बरामदगी—
    1.एक काले बैग में एक अदद छूरा लाल 2. बैग में एक अदद पेचकस 3. एक बड़े कढ़ाई युक्त बैग में एक अदद प्लास 4.एक सिलेटी रंग के बैग में एक अदद हथौडी 5. कुल 900 रू0 तथा पूर्व के मुकदमे में चोरी गयी एक अदद एक चैन (पीली धातु बरामद)

गिरफ्तार/बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम थाना को0 अयोध्या-
1.मनोज कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 अयोध्या अयोध्या
2.उ0नि0 वीरेंद्र कुमार पाल चौकी प्रभारी रायगंज थाना को0 अयोध्या जनपद अयोध्या
3.उ0नि0 अनुराग पाठक चौकी प्रभारी नयाघाट थाना को0 अयोध्या, जनपद अयोध्या ।
4.महिला उपनिरीक्षक मंजू देवी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
5.हे0का0 सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
6.महिला आरक्षी रेखा गौतम थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
7.महिला आरक्षी पुष्पा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
8.का0 ओमवीर सिंह तोमर थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
9.का0 संदीप गुप्ता थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
10. का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
11. का0 शैलेष कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
12. सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार आर.पी.एफ. जनपद अयोध्या
13.का. प्रवेश कुमार आर.पी.एफ. जनपद अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *