विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग दो बीघा गेहूं जलकर हुआ राख
1 min readअयोध्या
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के दो थाना क्षेत्र में लगी आग। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिन्दौली पूरे बीसा गांव में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग। करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख। खंडासा थाना क्षेत्र के अंजरौली गांव में चूल्हे की चिंगारी से दो घरों में लगी आग से हजारों का हुआ नुकसान। पूरे बीसा गांव में नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, अंजरौली गांव में फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बुझाई आग। दोनों स्थानों पर लगीं आग से लाखों का हुआ नुकसान।
