अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readअयोध्या

एक अदद नाजायज अवैध तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र /मादक पादर्थों के रोकथाम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी अयोध्या के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0 अयोध्या के कुशल नेतृत्व में गठिम टीम द्वारा दिनांक 30.03.2025 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 142/25 धारा 3/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप माझी पुत्र मगरू माझी निवासी हनुमान कुंड रायगंज थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूश 315 बोर के साथ आज दिनांक 30.03.25 को समय करीब 00.08 बजे मदरहिया बनवारी का पुरवा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 142/25 धारा 3/25 आय़ुध अधिनियम थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1.मु.अ.स.696/23 धारा 3/7 आयुध अधिनियम व 399/402 भादवि को.अयोध्या जनपद अयोध्या
2.मु.अ.स. 520/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
3.मु.अ.स.534/23 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या
4.मु.अ.स. 46/24 धारा 7/9 आयुध अधिनियम व 399/402 भादवि को.अयोध्या जनपद अयोध्या
बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम-
- प्र0नि0 मनोज कुमार शर्मा कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या।
- उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाल चौकी प्रभारी रायगंज कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।
- उ0नि0 आकाश कनौजिया कोतवाली अयोध्या जनपद कोतवाली अयोध्या ।
- आरक्षी अजय कुमार यादव कोतवाली अयोध्या जनपद कोतवाली अयोध्या ।
- आरक्षी राजीव रंजन यादव कोतवाली अयोध्या जनपद कोतवाली अयोध्या
- आरक्षी ओमवीर सिंह तोमर कोतवाली अयोध्या जनपद कोतवाली अयोध्या
- आरक्षी संदीप गुप्ता कोतवाली अयोध्या जनपद कोतवाली अयोध्य