तरमा गांव में आयोजित इफ्तार में रोजेदार हुए शामिल
1 min readमिल्कीपुर।
मिल्कीपुर क्षेत्र के तरमा गांव में रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार की दावत का आयोजन किया गया।गांव के निवासी सोहराब अहमद के घर पर आयोजित इस इफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने हिस्सा लिया।रोजेदारों ने सामूहिक रूप से रोजा खोला और नमाज अदा किया। इस दौरान सभी ने देश में शांति और प्रगति के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से मकसूद अहमद,मोहम्मद बराती,अब्दुल फरीद, मुमताज अहमद,फिरोज अहमद,गुलशेर अहमद, इम्तियाज अहमद, गुलजार अहमद,दिलदार अहमद, इमरान अहमद,आकिब खान,कल्लू खान,अकील अहमद,मोहम्मद फारूक,शकील अहमद,रूस्तम अली,जीशान अंसारी,अरमान अली,मोहम्मद शान,जावेद अहमद समेत बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।
