खाना बनाते समय जलने से 14 माह की बच्ची की मौत
1 min read
मिल्कीपुर।
थाना इनायत नगर के चौकी क्षेत्र बारुन अंतर्गत देवरिया मजरे नौहड़िया गांव में एक 14 माह की बच्ची की खाना बनाते समय झुलस कर मरने का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम 6 बजे की है जब मायके में रह रही राधा चौहान अपने 14 माह की बच्ची व छोटी बहन के साथ घर के अंदर खाना बना रही थी तभी अचानक खेलते-खेलते उसकी बेटी रितु चौहान चूल्हे पर बन रही दाल के पानी की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई। आनन फानन में घर वालों ने बच्ची को जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में ट्विस्ट तब आया जब पत्नी से अनबन के कारण विगत पांच माह से अलग परदेश में रह रहे बच्ची के पिता कौशिक परमार ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी राधा को ठहराते हुए पुलिस अधिकारियों को फोन कर मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग कर डाला। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।पोस्टमार्टम के उपरांत नाना रामफल चौहान की सुपुर्दगी में बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार राधा चौहान और कौशिक परमार ने प्रेम विवाह किया था और पिछले कई महीनों से दोनों के बीच में अनबन होने के कारण राधा अपने मायके में ही रह रही थी। प्रकरण के संबंध में चौकी प्रभारी बारुन बाजार अविनाश सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
