प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुई अलविदा की नमाज
1 min readमिल्कीपुर अयोध्या।
जनपद में कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुई अलविदा की नमाज,रोजेदारों ने मस्जिदों में पढ़ी अलविदा की नवाज़, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम, अलविदा की नमाज के बाद शहर ए काज़ी का बयान, सकुशल अलविदा की नमाज संपन्न हुई है, हम लोगों ने देश और अवाम के लिए दुआ मांगी है, 30 मार्च को चांद देखने का प्रयास किया जाएगा, अगर 30 मार्च को चांद दिखता है तो 31 को ईद मनाई जाएगी और नहीं तो फिर 1 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी।
