नवागत डीआईजी मैहर मां शारदा मंदिर पहुंचे,आगामी चैत्र नवरात्रि मेले की व्यवस्था का जायजा
1 min readमैहर
रीवा नवागत डीआईजी श्री राजेश सिंह बुधवार की शाम मैहर मां शारदा मंदिर पहुंच कर आगामी चैत्र नवरात्रि मेले की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर जाने वाले सभी मार्ग सीढ़ी, सड़क एवं रोपवे परिसर का निरीक्षण किया। सभी मार्गों के सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने एवं सभी दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही 29 मार्च के शाम से मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनाती एवं दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का चाक चौबंद व्यवस्था के निर्देश दिए।
इस मौके पर मैहर पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर अग्रवाल, सीएसपी राजीव पाठक, डीएसपी पीटीएस श्री सत्यप्रकाश, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, सूबेदार निपेंद्र सिंह चौकी प्रभारी महेंद्र गौतम सहित पुलिस अमला मौजूद रहा।
