आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई संपन्न
1 min readबांदा

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में आयुक्त ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्यों को तेज गति से पूर्ण करें तथा विकास कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने आगामी त्यौहारों चैत्र नवरात्र, रामनवमी, ईद को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण रूप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुश्त-दुरूस्त रखने के निर्देश जिला प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में चित्रकूटधाम मण्डल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार अन्य योजनाओं में भी मण्डल को अग्रणी स्तर पर लाने के प्रयास किये जायें। उन्होंने पर्यटन विकास हमीरपुर, चित्रकूट एवं जनपद बाॅदा में संचालित कार्यों में तेजी लाये जाने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी जनपदों में दिनांक 25 से 27 मार्च, 2025 तक केन्द्र सरकार के 10 वर्ष एवं राज्य सरकार केे 8 वर्ष पूर्ण होेने पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों को बेहतर रूप से आयोजित किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा भवन निर्माण एवं रोड निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए चित्रकूट में सड़क निर्माण कार्य में मैन पाॅवर को बढाकर तेजी लाये जाने तथा नई सड़कों के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये। उन्होंने एनआरएलएम के अन्तर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं को बैंक से क्रेडिट लिंकेज कराये जाने के सम्बन्ध में केवाईसी के कार्य को बैंको के सहयोग से शीघ्र कार्ययोजना बनाकर पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि आर्यावर्त बैंक एवं इंडियन बैंक में आवेदन अधिक लम्बित हैं, जिनको सम्बन्धित एलडीएम के सहयोग से शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत युवा उद्यमियों को 5 लाख रूपये की धनराशि का ऋण बिना ब्याज एवं मार्जन मनी के साथ दिये जाने हेतु लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश समस्त जिला उद्योग प्रबन्धकों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को दिये। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में अधिकारियों को प्राथमिकता पर कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए आवास दिलाये जाने तथा दिव्यांगजनों को आवश्यक सुविधाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए जनपद हमीरपुर में फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति के अनुसार अन्य जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों नगरपालिका एवं नगर पंचायत के माध्यम से शीघ्र फैमिली आईडी बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण करने तथा वरासत के प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के साथ भूमि पैमाइश तथा भूमि विवाद के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मण्डल के जिस जनपद में किसी योजना के अन्तर्गत बेहतर कार्य किये गये हैं, जनपद के अधिकारी सम्बन्धित उस अधिकारी से समन्वय करते हुए अपने जनपद में भी उसी प्रकार कार्यों में तेजी लाकर पूर्ण करायें। उन्होंने 15वें वित्त एवं राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद चित्रकूट में कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जिला अस्पताल सहित पीएचसी एवं सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराये जाने के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यों की माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि वीएचएसएनडी दिवस में तथा पीएचसी एवं सीएचसी में गर्भवती महिलाओं की सभी एएनसी जांच कराये जाने के कार्य में जनपद बाॅदा एवं महोबा में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने बच्चों के टीकाकरण, मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन वितरण किये जाने तथा अन्य आवश्यक मरीजों की जांचो को समय से पूर्ण कराते हुए बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद महोबा में सभी गौवंशों को गौशाला में संरक्षित किये जाने के निर्देश दिये तथा अन्य जनपदों में गौशालाओं में समुचित पेयजल, चारा, प्रकाश, सेड/छाया सहित चिकित्सा की समुचित व्यवस्था रखी जाए। पं0दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना एवं कृषि रक्षारसायन वितरण व फसल अवशेष प्रबन्धन तथा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में मण्डल के जनपदों में बेहतर कार्य किया गया है।
उन्होंने मण्डलीय शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु अध्यापकों एवं छात्र/छात्राओं की शत्प्रतिशत उपस्थिति सनिश्चित करने, विद्यालयों में अनुशासन का विशेष ध्यान रखने तथा प्रोजेक्टर एवं टीएलएम का उपयोग करते हुए बच्चों को शिक्षा दिलाये जाने के साथ, दिव्यांग बच्चों का विद्यालयों में पंजीकरण जाने, गुणवत्तायुक्त मिड डे मील वितरण कराये जाने एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। बैठक में सेतु निर्माण कार्यों, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का गठन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना तथा किसानों हेतु सिंचाई की सुविधा की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी बाॅदा जे0रीभा, जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणअप्पा जीएन, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
माया तिवारी ब्यूरो चीफ