अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, संपूर्ण गृहस्थी जलकर राख
1 min read
मिल्कीपुर अयोध्या

तहसील क्षेत्र के थाना कोतवाली इनायतनगर चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा में शुक्रवार दोपहर भीषण आग की घटना घटित हुई। फतई प्रजापति पुत्र भदई प्रजापति के घर पर अचानक करीब 3:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। घर से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक संपूर्ण गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने फौरन फायर स्टेशन मिल्कीपुर को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस घटना में फतई प्रजापति की पड़िया भी बुरी तरह से झुलस गई। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान करने की मांग की है।
इस आगजनी में गरीब परिवार का सब कुछ जलकर खाक हो गया, जिससे परिवार के सामने जीवनयापन का संकट खड़ा हो गया है।
राकेश कुमार मिश्रा मंडल ब्यूरो