चर्चित संभल में मिला अब तक का सबसे बड़ा कुआं
1 min readपश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित संभल में मिला अब तक का सबसे बड़ा कुआं

संभल में एक और प्राचीन देव कूप की मिला है। यह कूप सरायतरीन के मोहल्ला दरबार में स्थित है। नगर पालिका परिषद अब इस कुएं की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार का काम करा रही है।
नगर पालिका परिषद संभल के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने बताया- यह अब तक का सबसे बड़ा कूप है। मान्यता है कि इस कूप में स्नान और जलपान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशासन इस कूप को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करेगा।