पुलिस व एसटीएफ टीम को मिली बड़ी कामयाबी तीन नफर गांजा तस्कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readप्रयागराज

जनपद के थाना नवाबगंज पुलिस व एसटीएफ टीम को मिली बड़ी कामयाबी तीन नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार दो अदद चार पहिया वाहन व 250 किलोग्राम अवैध भांग व 103.50 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा के साथ किया गिरफ्तार बताते चले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हुआ पुलिस आयुक्त कमिश्नर रेट प्रयागराज हुआ श्रीमान पुलिस उपयुक्त गंगानगर महोदय के निर्देशन में अपराधी एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के कर्म में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त स्वरणों प्रयागराज महोदय के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस व एसटीएफ टीम के द्वारा बाराबंकी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत यामास डिजिटल लाइब्रेरी झोकरी के 50 मीटर आगे नवाबगंज की तरफ से अभियुक्त प्रभाकर उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मीकांत उपाध्याय निवासी ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र 36 वर्ष, मनीष कुमार मिश्रा उर्फ पिंटू पुत्र दयानाथ मिश्रा निवासी जुड़ा बिहार थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज उम्र 42 वर्ष, सत्यदेव मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकांत मिश्रा निवासी ग्राम बराई हरख थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज उम्र 47 वर्ष, को समय 1:20 पर पुलिस टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार इनके कब्जे से अदद चार पहिया वाहन महिंद्र स्कॉर्पियो वहां नंबर यूपी 70 एच सी 1698 से दो बोरे में कुल 55 पैकेज नाजायज गांजा व पांच बोरा नाजायज भांग तथा मारुति स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या यूपी 32 एल एफ 8616 से 10 पैकेज गांजा व दो बोरी नाजायज भंग किया बरामद दोनों वाहनों से बरामद गांजा को पैकेट को खोलकर समांग मिश्रण बनाया गया जिसका कुल वजन 103.50 किलोग्राम बरामद किया किया मुकदमा संख्या 149/25 धारा 8/20/29/60 (3) एनडीपीएस एक्ट धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कार्यवाही की गई। वहीं पर प्रशासन के द्वारा बताया गया की अभिव्यक्तियों के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों से गांजा व भांग की तस्करी करते थे गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम अनिल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज उप निरीक्षक कुलदीप शर्मा उप निरीक्षक पुरुषोत्तम विश्वकर्मा हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह हेड कांस्टेबल आदिल हाशमी हेड कांस्टेबल दीपक कुमार हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश दुबे हेड कांस्टेबल आलोक सिंह हेड कांस्टेबल सुनील राय हेड कांस्टेबल मकसूद आलम का0 अमरपाल का0 कृष्ण कुमार यादव का0 दिलीप निषाद का0 अभिषेक सिंह म0 का0दीक्षा पारासर नवाबगंज प्रयागराज।