March 21, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

चैत्र रामनवमी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

1 min read
Spread the love

अयोध्या

आगामी चैत्र रामनवमी मेला-2025 की तैयारियों के मद्देनजर मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में सभी पेयजल कियॉस्क संचालित रहें तथा भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अतिरिक्त मटकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अतिक्रमण रोकने के लिए ठेले आदि निर्धारित वेंडिंग जोन में ही लगें। मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु पर्याप्त मोबाइल ट्रांसफार्मर एवं आकस्मिक स्थिति में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग को मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर स्वास्थ्य कैम्प स्थापित करने तथा ओआरएस घोल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जलकल एवं जल निगम को सीवर या पानी की आपूर्ति में लीकेज रोकने के लिए तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए। नौका विहार हेतु निर्धारित किराया सूची सभी नावों पर चस्पा की जाए एवं प्रत्येक नाव में पर्याप्त लाइफ जैकेट्स उपलब्ध हों। शहर में चलने वाले ई-रिक्शा पर भी निर्धारित किराया सूची चस्पा कराना सुनिश्चित हो। श्री राम जन्मोत्सव का लाइव कवरेज श्रद्धालुओं तक पहुँचाने हेतु मेला क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर सूचना विभाग द्वारा एलईडी स्क्रीन एवं डिस्प्ले बोर्ड की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान पंचकोसी एवं 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक ने भीड़भाड़ वाले प्रमुख स्थलों एवं मार्गों पर गड्ढों की मरम्मत तथा घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान सौंपे गए दायित्वों का अनुपालन रामनवमी मेला से पूर्व स्थलीय निरीक्षण कर सुनिश्चित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्धारित पार्किंग स्थलों एवं कच्चा घाट सहित प्रमुख स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जाए।

अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी श्री सलिल कुमार पटेल ने बताया कि आगामी चैत्र रामनवमी मेला 2025, 30 मार्च 2025 रविवार से प्रारम्भ होकर 6 अप्रैल 2025 को चैत्र रामनवमी/श्रीराम जन्मोत्सव के साथ सम्पन्न होगा। बैठक में अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *