विधुत विभाग ने 21 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की काटी केबल
1 min readविद्युत कैंप में 158054 का बकाया बिल जमा
21 बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की काटी गई केबल
मिल्कीपुर अयोध्या

विद्युत उपकेन्द्र मिल्कीपुर के कुचेरा फीडर अंतर्गत बत्ती का पुरवा गांव में लगे विद्युत कैंप में 158054 रुपए का राजस्व वसूला गया। कैंप में उपभोक्ताओं ने बकाया बिल,मीटर संबंधी समस्याओं का निस्तारण कराने के साथ अपना बकाया बिल जमा किया।कैंप में 21 बिजली बिल के बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं की लाइन विच्छेदित की गई तथा 18 बिल संशोधन कराने के साथ साथ 4 अदद खराब मीटर को भी बदलवाया गया।कैंप का निरीक्षण उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया और जमा हो रहे बिजली बिल की प्रगति का जायजा लिया।कैंप में प्रमुख रूप से अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार,लाईनमैन पंकज शर्मा,संतोष कुमार,संजय वर्मा,तुलसीराम,रामअवध मिश्रा,राज प्रकाश समेत कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद रहे।