सावित्री सिंह आक्सीजन बाग बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में आयोजित ” “होली पर होला “स्नेह मिलन समारोह में पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने कहा – ऐसे आयोजन हमारे बुंदेलखंड की धरोहर हैं
1 min readसावित्री सिंह आक्सीजन बाग बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में आयोजित ” “होली पर होला “स्नेह मिलन समारोह में पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने कहा – ऐसे आयोजन हमारे बुंदेलखंड की धरोहर हैं
बड़ोखर खुर्द बाॅंदा 18 मार्च 2025
आदर्श ग्राम बड़ोखर खुर्द बाॅंदा में होली मिलन समारोह में आज बाॅंदा शहर के बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, आध्यात्मिक शख्सियतों, पर्यावरणविदों, कवियों, संगठनों के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों तथा कलाकारों का अदभुत समागम माॅं सावित्री सिंह आक्सीजन बाग में हुआ।
इस अवसर पर पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने अपने उदबोधन में कहा कि माॅं की गोद संस्कारशाला के संस्थापक पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी सबल सिंह जी का यह प्रयास निश्चित रूप से सभी के लिये अनुकरणीय है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग तथा विभिन्न विधाओं के मूर्धन्य विद्वतजनों का अनूठा संगम है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन बाॅंदा के अध्यक्ष द्वारिकेश मंडेला, मानस किंकर रामप्रताप शुक्ला, ब्रम्हा कुमारीज़ आश्रम से ई० ओमप्रकाश मसुरहा, गायत्री शक्तिपीठ से बृजेश त्रिपाठी, संत तुलसी कालेज के प्रबंधक संत कुमार गुप्ता, राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अशोक तिवारी, चौधरी पहलवान सिंह इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य किशन सिंह कछवाह, पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह, मूल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बाॅंदा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह परिहार , अनुशासन एकेडमी के संचालक स्वदेश कुमार तिवारी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राम सिंह कछवाह, बलराम सिंह, पूर्व स्टेशन प्रबंधक प्रेम सिंह, पूर्व रेलवे अधिकारी पी के सिंह, रामकिशोर सिंह, देवेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य विभाग कर्बी के रोशन कुमार, आर सी योगा, एस एन साहू, शैलेन्द्र सिंह बुंदेला, कवि केवल द्विवेदी, अनूप द्विवेदी, वास्तुशास्त्र के विशेषज्ञ वी पी सिंह, दीवारी कलाकार रमेश पाल, सुरेन्द्र द्विवेदी, महेश गर्ग, राहुल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों की उपस्थिति रही। कवियों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों के होला के स्वाद को और भी अधिक सुस्वादपूर्ण बना दिया। इस आयोजन का सफल संचालन राजेश तिवारी “रंजन” तथा डा० इन्द्र वीर सिंह ने किया।
अंत में सबल सिंह जी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।


उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703