जूनियर हाईस्कूल अनथुवा बाॅंदा में मासिक शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न हुई – ए आर पी विनोद कुमार पटेल को प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षक संकुल शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
1 min readजूनियर हाईस्कूल अनथुवा बाॅंदा में मासिक शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न हुई – ए आर पी विनोद कुमार पटेल को प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षक संकुल शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई
अनथुवा बाॅंदा, 18 मार्च 2025
जूनियर हाईस्कूल अनथुवा महुवा बाॅंदा में आज राज्य शिक्षा परियोजना के निर्देशों के अनुपालन में संकुल खम्हौरा की इस सत्र की अंतिम शिक्षक संकुल बैठक सम्पन्न हुई।
शिक्षक संकुल बैठक को संबोधित करते हुये शिक्षक संकुल श्याम सुंदर बर्मा ने सभी प्रधानाध्यापकों तथा शिक्षकों का मार्गदर्शन करते हुये पाठ्यचर्चा के माध्यम से शिक्षण को प्रभावी बनाने की तकनीकियों पर विस्तृत चर्चा की। शिक्षक संकुल विपिन अग्रवाल ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आप सभी यू ट्यूब के माध्यम से शेयर किये जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अनुपालन अवश्य करें। शिक्षक संकुल बैठक का संचालन करते हुये शिक्षक संकुल इन्द्र वीर सिंह ने सभी को दीक्षा एप के अधिकाधिक प्रयोग के लिये प्रेरित किया। ए आर पी विनोद कुमार पटेल ने सभी से पी एम ई० विद्या चैनल की उपयोगिता पर विस्तृत प्रकाश डाला। बैठक के में ए आर पी विनोद कुमार पटेल को सभी ने आध्यात्मिक पुस्तक भेंट कर उनको विशेष रूप से सम्मानित किया। बैठक में संतोष कुमार धुरिया, कमला देवी, शिखा गुप्ता, रानी सेन, स्नेहलता शुक्ला, प्रतीक्षा गर्ग, संतोष कुमारी, सुधा देवी तथा ज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे।अंत में जूनियर हाईस्कूल अनथुवा के प्रधानाध्यापक बाला प्रसाद शुक्ला ने सभी को होली की शुभकामनाएं प्रदान करते हुये सभी का आभार प्रकट किया।


उमंग सिंह ब्यूरो चीफ बाॅंदा
अपनी बात आमजनमानस तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम अवध स्पीड न्यूज
समस्त भारतवासियों से अनुरोध-वृक्ष नहीं होंगे तो बादलों को कौन आमंत्रित करेगा-वृक्ष है -तो जल है
आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी-शिक्षा मित्र
( बेटा माँ भारती का)
-प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड-क्षेत्र-महुआ जनपद -बाँदा (उत्तर प्रदेश) के स्वतः
वृक्षारोपण अभियान को सभी आगे बढाएं
- एक सदस्य
-एक वृक्ष स्वतः लगाएं
।। स्वतः गुठली बैंक बनाकर पौंध तैयार करें,
एक दूसरे को पौंधा दान देकर
धरा को हराभरा बनाएं
।। घर-घर तुलसी
.हर घर तुलसी
।।
सेहत का राज-मोटा अनाज
।।
योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं
।।
संपर्क सूत्र-9695638703