होली का पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं :- मंडल आयुक्त
1 min readबांदा

जनपद में आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, बांदा अजीत कुमार ने मंडल के समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि वे होली का पर्व आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं।
उन्होंने कहा कि यह त्योहार प्रेम, सद्भावना और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जिसे हमें मिलजुलकर हर्षोल्लास पूर्वक मनाना चाहिए।
आयुक्त ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करें। साथ ही, उन्होंने अनुरोध किया कि होली खेलते समय प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें और अनावश्यक जल व ध्वनि प्रदूषण से बचें, ताकि यह पर्व सभी के लिए सुखद और आनंदमय बन सके।