दूकान का ताला तोड़ कर लाखों की नकदी चुराने वाला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या मसौधा
पूराकलंदर थानां क्षेत्र के अंतर्गत 8 फरवरी को अंतपुर के पास दिन में अज्ञात चोर ने दुकान का लॉकर तोड़ लाखो की नगदी चोरी कर ली थी, और फरार हो गया। जिसकी पुलिस लगातार 4 दिन से तलाश कर रही थी जिसपर मुखबिर की सूचना एवम सर्विलांश की मदद से शातिर चोर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बैग एवम नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया जिसका बृहस्पतिवार को चालान कर दिया गया है।

चौकी प्रभारी एस एस आई संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी भदरसा कमलेश साहनी सिपाही सुशील कुमार दरोगा खुश्बू यादव ,दरोगा प्रिया मिश्रा एवम अन्य सहयोगियों की मदद से आरोपी युवक दिलीप कुमार पुत्र मुन्नू खरवार निवासी ग्राम बगली पिजडा थाना सराय लखनसी जनपद मऊ हाल पता नि. 14 कोसी परिक्रमा मार्ग भीखापुर थाना कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानां प्रभारी पूराकलंदर देवेंद्र सिंह ने बताया मामले में चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका चालान कर दिया गया अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है