March 14, 2025

Awadh Speed News

Just another wordpress site

पुलिस और बीएसएफ के टीम के सर्च अभियान के दौरान मिली अवैध 4 पिस्टल, 8 मैगजीन -78 कारतूस

1 min read
Spread the love

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर जमीन में गड़े मिले हथियार

गणतंत्र दिवस से पहले बाड़मेर में 4 पिस्टल, 8 मैगजीन -78 कारतूस मिले; खुफिया एजेंसीयां

बाड़मेर

जिले में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी बरामद हथियारों के साथ बीएसएफ के जवान।
बाड़मेर (राजस्थान) में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शुक्रवार को अवैध हथियार पकड़े गए हैं। इनमें 4 ग्लॉक पिस्टल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस हैं। BSF ने सर्च अभियान के दौरान तारबंदी से कुछ दूर जमीन में गड़े इन हथियारों को बरामद किया। माना जा रहा है कि हथियार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में लाए गए हैं।

BSF और पुलिस की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। गणतंत्र दिवस से पहले ये हथियार मिलने से खुफिया एजेंसियां भी एक्टिव हो चुकी हैं। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हथियार तारबंदी पार से भारतीय क्षेत्र में कैसे आए।

रात को तारबंदी के पास हलचल देखी थी
BSF सूत्रों के अनुसार- शांत कहे जाने वाले बाड़मेर बॉर्डर पर सर्दी में नापाक एक्टिविटी शुरू हो जाती हैं। गुरुवार रात तारबंदी के पास हलचल देखी गई थी। इसके बाद BSF एक्टिव हो गई। इनपुट के आधार पर BSF ने बीजराड़ थाना इलाके (बाड़मेर) के बीकेडी पोस्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। BKD (भभूते की ढाणी) के पास रेत के टीले में ये हथियार गड़े हुए थे। आशंका है कि यहां इनके अलावा और भी हथियार हो सकते हैं।

पुलिस और बीएसएफ कर रही सर्च ऑपरेशन
सूचना मिलने पर BSF डीआईजी राज कुमार बस्साटा और बाड़मेर SP नरेंद्र सिंह मीना मौके पर रवाना हो गए। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कहा- मौके पर बीजराड़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम मौजूद हैं। पुलिस और बीएसएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।

पहले भी मिले थे पाकिस्तान से आए हथियार
बाड़मेर में पहले भी बॉर्डर पर हथियार पकड़े जा चुके हैं। बाड़मेर पुलिस ने 8 नवंबर 2009 को मारूड़ी गांव में 8 पिस्टल, 420 राउंड (कारतूस) और 5.860 किलो आरडीएक्स पकड़ा था। ये हथियार पाकिस्तान से आए थे। खेप पंजाब पहुंचानी थी।

https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I
https://whatsapp.com/channel/0029VaAgvBZICVfkhLRlVp2I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *