पुरैनी,जयराम बाबा एवं निरंजन इलेवन की टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
1 min readपुरैनी,जयराम बाबा एवं निरंजन इलेवन की टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
भट्ठा व्यवसाई ताज मोहम्मद दद्दू ने मैच का शुभारंभ किया
मिल्कीपुर/अयोध्या
मिल्कीपुर के सफदरभारी में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पुरैनी, जयराम बाबा इलेवन एवं निरंजन इलेवन ने अपना मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को पहले मैच में पुरैनी ने बनगौड़ा को 33 रनों से हराया। दूसरे मैच में जयराम बाबा इलेवन ने सुभाष इलेवन को 6 विकेट से हराया। तीसरे मैच में निरंजन इलेवन ने रानीबाजार को 3 विकेट से हराया। तीनों मैचों में क्रमशः सुधांशु कुमार,मो जुनैद,लक्ष्मण मैन ऑफ द मच रहे। इससे पहले मुख्य अतिथि भट्ठा व्यवसाई ताज मोहम्मद दद्दू ने मैच का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर आकाश ओझा,विनय ओझा,अजय तिवारी,अनिमेष गुप्ता,अजय शुक्ला सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।