रुपए दोगुना करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा चार गिरफ्तार
1 min readआगरा
जनपद में एसटीएफ यूनिट टीम आगरा ने की बड़ी कार्रवाई
रुपए दोगुना करने का लालच देकर लोगों से निवेश कराकर ठगी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड
गैंग के सरगना सहित चार सदस्यों को जिला हाथरस के सादाबाद से दबोचा
काउंट एंड ब्रेक की मोहर लगे हुए डेढ़ लाख रुपए की भारतीय मुद्रा की छायाप्रति की बरामद
पीड़ितों से ठगे हुए 2 लाख रुपए, एक XUV कार एवं अन्य सामान किया बरामद ,
आसपास के कई जिलों में लोगों को रुपए दोगुना करने का लालच देकर ठगी की घटनाओं को दिया अंजाम, !! यह लोग तो पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं लेकिन इनके गैग के और लोग ज्यादातर जिलों में हैं सक्रिय, कृपया ऐसे लोगों से सावधान और सतर्क रहें !!