ग्राम पंचायत में परंपरागत तरीके से “मेधावियों का प्रतिभा सम्मान एवं जरुरतमंदों को कंबल वितरण समारोह कल (रविवार)
1 min readअयोध्या।
आगामी पांच जनवरी को जिले के विकास खण्ड पूराबाजार के मड़ना ग्राम पंचायत में परंपरागत तरीके से “मेधावियों का प्रतिभा सम्मान एवं जरुरतमंदों को कंबल वितरण समारोह” का होगा आयोजन।पिछले वर्ष की तरह इस बार भी यह विशाल समारोह ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह के पूज्य पिता जी कीर्तिशेष श्री प्रभात सिंह के तृतीय पुण्यतिथि पर होगा आयोजित।विशाल समारोह में 20 हजार निराश्रितों, दिव्यांगो जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल के साथ ही हाईस्कूल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरुप साइकिलें की जाएगी वितरित।अयोध्या के पूज्य संत, महंत, धर्माचार्य, प्रदेश सरकार के कई कद्दावर मंत्री व विभिन्न जनपदों के जनप्रतिनिधि, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों के साथ ही दर्जनों की तादात में समाजसेवी होंगे शामिल।प्रेस वार्ता के दौरान पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व समारोह के आयोजक शिवेंद्र सिंह ने जानकारी दी।
