पुलिस ने दहेज हत्या अपराध में वांछित 03 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min readअयोध्या
जनपद के थाना खण्डासा जनपद अयोध्या पुलिस ने दहेज हत्या अपराध में वांक्षित 03 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-002/2025 धारा 85/80(2) बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.गया प्रसाद पुत्र स्व0 शीलता प्रसाद, 2.श्रवण कुमार पुत्र गयाप्रसाद, 3..... पत्नी गयाप्रसाद निवासीगण ग्राम जयराजपुर थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को आज दिनांक 03.01.2025 को बरियारपुर तिराहे से 50 मी0 पहले बहद ग्राम बरियारपुर थाना खण्डासा जनपद अयोध्या से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को नियमानुसार जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1.गया प्रसाद पुत्र स्व0 शीलता प्रसाद उम्र 51 वर्ष निवासी जयराजपुर थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,
2.श्रवण कुमार पुत्र गयाप्रसाद उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम जयराजपुर थाना खण्डासा जनपद अयोध्या,
- …… पत्नी गयाप्रसाद उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम जयराजपुर थाना खण्डासा जनपद अयोध्या
अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग का विवरणः-
1.मु0अ0सं0-002/2025 धारा 85/80(2) बी0एन0एस0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना खण्डासा जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तारकर्ता टीमः –
1.उ0नि0 श्याम सिंह थाना खण्डासा जनपद अयोध्या।
2.प्र0उ0नि0 अब्दुल वहीद खान थाना खण्डासा जनपद अयोध्या ।
3.हे0का0 राजेन्द्र बिन्द थाना खण्डासा जनपद अयोध्या ।
4.म0का0 दिव्यांशी सचान थाना खण्डासा जनपद अयोध्या ।