जरूरतमंदों की सेवा करना पुनीत धर्म जिला जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद
1 min readजरूरतमंदों की सेवा करना पुनीत धर्म जिला जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद
अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों ने जिला कारागार में कैदियों को कंबल वितरण कराया बहुत ही सराहनीय- जिला जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद
नि:स्वार्थ भाव से समिति के पदाधिकारी करते रहेंगे सामाजिक कार्य मंडल प्रभारी/ जिला सचिव/ जेल विजिटर -अमर बहादुर सिंह
सुलतानपुर के जिला कारागार में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के बैनर तले जिला कारागार में कैदीयों को ठण्ड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ हमेशा शासन- प्रशासन के साथ मिलकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने व प्रशासनिक सुविधाओं को जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है।
समिति के मण्डल प्रभारी सचिव/ जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मण्डल सहसचिव/ जिला प्रभारी/ तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य की अध्यक्षता में कंबल वितरण कार्यक्रम रखा गया था। जिसके मुख्य अतिथि जिला जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद व प्रभारी जेलर कविता वर्मा, डिप्टी जेलर रीता श्रीवास्तव रही। जिला सचिव जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह ने बताया कि समिति के पदाधिकारियों के द्वारा सैकड़ो कैदियों का चयन किया गया था। जो सैकड़ो कैदियों को कंबल का वितरण किया गया। मंडल सह सचिव बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि समिति के पदाधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यों को सुगमता से संपादित करने के उद्देश्य से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के क्रम में हमेशा प्रयासरत रहते है। जिला अध्यक्ष (पदेन) जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना के द्वारा समिति को कई अहम जिम्मेदारियों से काम करने का निर्देश दिया गया है। जिला जेल अधीक्षक प्रांजिल अरविंद समिति के कार्यों की सराहना करते हुए और बेहतर सामाजिक कार्य करने की अपेक्षा की है। इस दौरान अमर बहादुर सिंह के द्वारा बताया गया कि नए जिले के जेल अधीक्षक के द्वारा कारागार बंदी को आधुनिक सुविधाओं, लाइब्रेरी व मुलाकातियों के लिए सम स्थल जैसे अनेकों संसाधनों से सुसज्जित किया गया है।जो की बहुत ही सराहनीय योग्य हैं।इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र, घनश्याम वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य ,तहसील मीडिया प्रभारी राहुल दुबे, नासिर समेत अनेकों पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।