पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही
1 min readसुलतानपुर
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही ।
थाना बन्धुआकला
थाना बन्धुआकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 02/2025 धारा 221/121(1)/132/109/125/115(2)/352/351(3) बीएनएस के वांछित अभियुक्त 1. मोनू पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम बबुरी थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
- उ0नि0 राकेश कुमार ओझा
- का0 महेश कुमार
का0 धर्मेन्द्र गुप्ता
थाना करौदीकला
थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 238/2024 धारा 87/64 BNS से सम्बन्धित अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद व एक नफर अभियुक्त को थाना करौंदीकला सुलतानपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.01.2025 को समय 10.40 बजे हिन्दुआबाद रोड़ साई नाथ शिक्षण संस्थान के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया ।
नाम पता अभियुक्तः—
रंजीत सोनकर पुत्र संतराम सोनकर निवासी ग्राम खानपुर थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष
बरामद करने वाली पुलिस टीम:-
- उ0नि0 श्री संतोष कुमार शुक्ला
- हे0का0 अशोक यादव
3.का0 रजत सचान
थाना जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी अभि0 1.कमलेश पुत्र हिंगारी नि0 सारंगपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित माननीय न्यायालय एसीजे एसडी 01/एसीजेएम जनपद सुलतानपुर द्वारा निर्गत एनबीडब्लू मय 82 व 83 सीआरपीसी के0सं0 2735/22 राज्य बनाम कमलेश धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर को समय करीब 11.10 बजे हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण-
1.उ0नि0 परमानन्द पाण्डेय
2.का0 अश्वनी कुमार
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0- 485/2024 धारा -485/2024 धारा 3(5)/85/80 बी0एन0एस0 व ¾ डी0पी0एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर में वांछित अभियुक्ता हजरातुल निशा पत्नी मझले आयु 53 वर्ष निवासी दर्जीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को रामचन्दरपुर पुलिया नहर के पास से समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभि0-
- हजरातुल निशा पत्नी मझले आयु 53 वर्ष निवासी दर्जीपुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 जितेन्द्र यादव
- म0का0 सुनीता दवी