शराबी दामाद ने ससुर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
1 min readबांदा
जनपद में शराबी दामाद ने ससुर को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट। घायल अवस्था में ससुर को कराया गया अस्पताल में भर्ती,डॉक्टर ने देखते ही घोषित किया मृत। शादी के बाद से पति नहीं रखता था पत्नी को। बेटी के संबंध में दामाद से कहा सुनी होने पर शराबी दामाद ने ससुर को पीट कर उतारा मौत के घाट। बीस दिनों से ससुराल में रह रहा था दामाद। ससुर ने दामाद को लड़की,साथ में ले जाने को कहा,तो हो गई कहा सुनी। शराब के नशे में धुत दामाद ने ससुर को बेरहमी से पीटा,हुई मौत। घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद को किया गिरफ्तार। घटना के सभी बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच पड़ताल,और शव का पंचनामा भर भेजा पोस्टमार्टम के लिए। मृतक की छोटी बेटी का आरोप शराब के नशे में पिता व साली के साथ शराबी दामाद ने की मारपीट। छोटी बेटी ने बताया शादी के बाद से दीदी को नहीं रख रहा था जीजा अपने पास। घटना जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरौली गांव की है।