सुलतानपुर
जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा रविवार की रात्रि नगर पालिका परिषद द्वारा बस स्टेशन पर संचालित रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बिस्तर, गददा व रजाई लगे हुए पाये गये। उन्होंने रैन बसेरा में रात्रि विश्राम करने वाले व्यक्तियों से सुबिधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा साफ-सफाई आदि व्यवस्था का भी जायजा लिया गया, जो संतोष जनक पाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर रैन बसेरा में रात्रि विश्राम कर रहे व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त करते रहे तथा सभी व्यवस्थाएं मुहैया कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में रूकने वाले लोगों का दैनिक रस्टिर तैयार कर सभी का डाटा रखा जाय। तत्पश्चात उन्होंने बस स्टेशन पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया गया। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि ठण्ड से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार हृदयराम, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालचन्द्र एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।