प्रेमी की हत्या व प्रेमिका के आत्महत्या का मामला, गलत सूचना व साक्ष्य छुपाने के आरोप में प्रेमी का मित्र व उसकी पत्नी गिरफ्तार
1 min readअयोध्या।
प्रेमी की हत्या व प्रेमिका के आत्महत्या का मामला, गलत सूचना व साक्ष्य छुपाने के आरोप में प्रेमी का मित्र व उसकी पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी का मित्र जयसिंह चौरसिया व उसकी पत्नी नीतू गिरफ्तार, दोनों पर गलत सूचना देना व साक्ष्य छुपाने का आरोप, पति-पत्नी ने प्रेमिका का शव बोरे में भरकर थाना इनायतनगर के पाराताजपुर गांव के बाहर फेंका था, पाराताजपुर गांव में जय सिंह चौरसिया अपने दोस्त विकास पाल और उसकी प्रेमिका को लेकर आया था अपनी ससुराल, ससुराल में ही प्रेमिका व प्रेमी से हुआ था विवाद, सोते समय प्रेमिका ने प्रेमी पर धारदार हथियार से किया था हमला, लखनऊ केजीएमयू में इलाज के दौरान प्रेमी की हुई थी मौत, पुलिस ने आलाकत्ल किया बरामद, थाना इनायतनगर क्षेत्र का मामला।