सेवा दल परिवार ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
1 min read
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह जी 92 वर्ष की उम्र में 26 दिसंबर को एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में अंतिम सांस ली कांग्रेस सेवादल परिवार मैहर द्वारा स्थानीय कार्यालय मैहर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष अरुण तनय मिश्र श्री सिंह जी के निधन से देश को अपूरणीय छति हुई है श्री सिंह 1991 में उस समय देश के वित्त मंत्री बने जब भारत गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था उनकी लिवरलाइजेशन प्राइवेटाइजेशन और ग्लोबलाइजेशन की नीतियों से अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व बदलाव आया आज उनकी बेसिक अर्थव्यवस्था में अपनी धाक है मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे उनके नेतृत्व में भारत के कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की जिसमें मनरेगा, शिक्षा का अधिकार ,खाद्य सुरक्षा अधिनियम, और आधार जैसी योजनाएं शामिल है मनमोहन सरकार के उन पांच कदमों पर जो भारत के इतिहास में मील का पत्थर बन गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता केशव प्रसाद चौरसिया अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2013 में स्वर्गीय मनमोहन सिंह जी द्वारा लागू किया गया खाद्य सुरक्षा अधिनियम इस अधिनियम से गरीबों को सस्ती दरों पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए एक क्रांतिकारी कम बताया रमापति गौतम जी 2010 में लागू किया गया अधिनियम जिसमें 6 से 14 वर्ष के बच्चों को मुक्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने की गारंटी देता है इसने शिक्षा में असमानता को दूर करने और स्कूल छोड़ने की दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही उन्होंने आधार योजना से भारत में डिजिटल पहचान की नई परिभाषा दी उनका उद्देश्य नागरिकों को एक यूनिक आईडी देना था इस अवसर पर ऋषिकेश पांडे मुकेश सेन सुषमा जरिया वीरेंद्र नामदेव अभिषेक सेन उमाशंकर तिवारी राजेंद्र शर्मा अश्वनी द्विवेदी सुरेश कोरी कोडुलाल रजक सुनील कोरी आनंद श्रीवास्तव बृजभान चौरसिया रतन सेन अरुण कुशवाहा संतोष अर्जरिया परशुराम उरमालिया मुमताज मोहम्मद जाहिर मोहम्मद बंदना सिंह बंदिता चौरिहा आदि काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।