प्रधान व उनके पति पर बीडीओ ने दर्ज कराया शासकीय धन आदि के दुरूपयोग में मुकदमा
1 min readप्रधान व उनके पति पर मुकदमा दर्ज
बीडीओ ने दर्ज कराया शासकीय धन आदि के दुरूपयोग में मुकदमा
ग्राम्य विकास ने कराया था भ्रष्टाचार की जांच
सुल्तानपुर
भ्रष्टाचार की आरोपी ग्राम प्रधान व उसके पति पर खंड विकास अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराया है। प्रधान व उसके पति पर समय पर मास्टर रोल नहीं देने,फर्जी साइन बनाने व शासकीय धन के दुरूपयोग का मामला दर्ज कराया गया है। पूरा मामला दोस्तपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बहोरापुर का है। ग्राम सभा निवासी बाल मुकुंद सिंह ने 24 अक्टूबर को प्रधान आदि के भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम्य विकास आयुक्त से किया था। एमएल व्यास ने डीसी मनरेगा को जांच कर रिपोर्ट तलब किया था। 7 नवंबर को टीम जांच करने पहुंची और 14 नवम्बर को भेजी अपनी जांच रिपोर्ट में डीसी मनरेगा ने प्रधान,उसके पति व सचिव पर लगे आरोपों को सही बताया था।उच्च अधिकारियों ने खंड विकास अधिकारी कादीपुर को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जिस पर शुक्रवार को बीडीओ शेषनाथ की तहरीर पर दोस्तपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि विवेचना प्रचलित है। साक्षय के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।